देशभर में कई सरकारी विभागों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. खास तौर पर राज्य सरकारों में कई ग्रेजुएट और 10वीं पास के पद भरे जाने हैं जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
अक्सर ऐसा देखा गया है कि सरकारी भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र जानकारी न होने के चलते अपने मतलब की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन ही नहीं करते और अच्छे मौके हाथ से निकल जाते हैं. ऐसे में, AajTak एजुकेशन देशभर में निकली हर छोटी बड़ी सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सरकारी नौकरी से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
यह भर्ती अभियान 200 शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. कुल पदों में से 180 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 20 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को भर कर मांगे गये डाक्यूमेंट के साथ निर्धारित पते पर भेजना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2021 है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेश जरूर पढ़ लें.
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्ट मास्टर के पद पर आवेदन करने के लिए लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए. एमटीएस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 25,500 से 81,100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. पोस्टमैन के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 21,700 से 69,100 रुपए वेतनमान और एमटीएस पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 18,000 से 56,900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के 06 पद, पोस्टमैन के 05 पद और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 08 पद रिक्त हैं.
डाक विभाग झारखंड सर्कल ने, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती खेल कोटा के तहत की जाएगी
कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 2 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
इन पदों पर चयनित कैंडिड्ट्स को 7th CPC के अनुसार सैलरी दी जाएगी. वेतनमान की विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 53 वर्ष, एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और ज्वाइंट असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है.
प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के 1 पद, एसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के 3 पद, एसोसिएट प्रोफेसर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग) के 3 पद,
असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के 7 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग) के 5 पद, ज्वाइंट असिस्टेंट डायरेक्टर के 3 पद, डिप्टी डायरेक्टर के 6 पद और इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स में सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ माइंस के 8 पद
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 2 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि: 3 दिसंबर 2021
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार इन पदों पर 2 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं
बिहार पुलिस सर्विस सेलेक्शन कमीशन (BPSSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं. ऐसे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी एग्जाम डेट्स की जानकारी चेक करें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर UPSC Civil Service Main 2021 परीक्षा के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग ने नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव करने का मौका दिया है तथा इसकी पूरी जानकारी दी है. बता दें कि UPSC सिविल सर्विस मेन परीक्षा 07 जनवरी से 09 जनवरी, 2022 और 15 जनवरी और 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिस यहां देखें
आवेदन शुरू होने की डेट: 23 नवंबर 2021
आवेदन करने की लास्ट डेट: 17 दिसंबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट: 11 जनवरी 2022
ऑनलाइन परीक्षा की डेट: 22 जनवरी 2022
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कुल 114 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट centralbank.net.in पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक कैंडिडेट वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें ओर पूरी जानकारी के साथ अप्लाई करें.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के एडमिट कार्ड आज 19 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें
जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे 01 दिसंबर 2021 और 02 दिसंबर 2021 को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडिमट कार्ड डाउनलोड लिंक uppbpb.gov.in पर लाइव होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक फोटो आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं. यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 04 दिसंबर और 05 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से 1329 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक यूपी के 13 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. आयोग 26 से 28 नवंबर तक सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक की दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करेगा.
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET 2021) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड पंजाबी और उर्दू सब्जेक्ट के लिए जारी किए गए हैं. परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जानी है, जिसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अनिवार्य है. एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से BVSc/BVSc और AH डिग्री डिग्री धारक होना चाहिए और साथ में जरूरी वेटेनरी योग्यता होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को RVC सेंटर एंड कॉलेज, मेरठ कैंट में पोस्ट कमीशन ट्रेनिंग करनी होगी. कमीशन प्राप्त ऑफिसर 5 साल के लिए भारतीय सेना की सेवा करेंगे. सेवा की अवधि को 5 साल के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर और बढ़ाया भी जा सकता है.
उम्मीदवार 61,300/- रुपये के पे-मैट्रिक्स पर नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा, उम्मीदवारों को सर्विस पे, नॉन प्रैक्टिस अलॉउंस, मेंटेनेंस अलाउंस और डियरनेस अलाउंस भी मिलेंगे. सैलरी के अलावा कंसेशनल अकोमोडेशन, फ्री राशन अथवा राशन का पैसा, स्वयं और परिवार के लिए मुफ्त हेल्थ बेनिफिट्स, LTC, 60 दिनों की एनुअल लीव और 20 दिनों की कैज़ुअल लीव के साथ कैंटींन और ग्रुप इंश्योरेंस कवर की सुविधाएं भी मिलेंगी.
भारतीय सेना में रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत मेल वेटेनरी ग्रेजुएट्स की भर्ती की जानी है. आवेदन करने की लास्ट डेट आज 18 नवंबर है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन देखें और ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करें.
इच्छुक उम्मीदवार गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे जिसका लिंक नोटिफिकेशन में दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध QR कोड को स्कैन करके भी एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. वॉक इन इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को उनके एप्लिकेशन फॉर्म के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
चयनित उम्मीदवारों को साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला, पंचकुला या साइबर पुलिस स्टेशन, पंचकूला में नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पदों के लिए आवेदन करने के लिए उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 42 वर्ष से कम होनी चाहिए.
हरियाणा पुलिस विभाग में कई IT पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उम्मीदवार हरियाणा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर विजिट पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और पूरी जानकारी चेक कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से किया जाएगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट मेन्स भर्ती परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर अपना एग्जाम रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनी होगी और इसमें अपना रोल नंबर चेक करना होगा.
पोस्टल/ सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता धारक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
पोस्टमैन/मेल गार्ड पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा.
डाक घरों/बचत बैंक नियंत्रण संगठन/सर्कल ऑफिस और क्षेत्रीय कार्यालयों में डाक सहायक (PA) – 51 पद
रेलवे मेल सेवा में सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) – 25 पद
डाकघर में पोस्टमैन – 48 पद
कुल - 124 पद
पश्चिम बंगाल डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट (PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और पोस्टमैन के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे जिसकी लास्ट डेट 24 दिसंबर 2021 है. उम्मीदवार indiapost.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में जानकारी देख सकते हैं.