scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Result, Sarkari Naukri Job 2021 Updates:देशभर में कई सरकारी विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 मार्च 2021, 7:14 PM IST

Sarkari Result, Sarkari Naukri Job 2021: सरकारी नौकरी के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए देशभर के अलग-अलग विभागों में वैकेंसी निकली है. इन सभी भर्तियों की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्‍ध है. सभी नौकरियों की अपडेट्स पाकर उम्‍मीदवार यह तय कर सकते हैं कि वे किस नौकरी के लिए आवेदन के पात्र हैं तथा किसके लिए नहीं. आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं, फीस और बाकी की जानकारियां साथ में दी जा रही है. नई नौकरियों के अपडेट्स पाने के लिए कैंडिडेट्स हमारे साथ बने रहें.

Sarkari Naukri Sarkari Naukri
7:03 PM (3 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता

Posted by :- Pooja Saha

उम्मीदवार जिन्होने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स किया है या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं वे आवेदन कर सकते हैं. लेकिन अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवार 1 जुलाई, 2021 तक सभी सेमेस्टर के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम होने चाहिए और ट्रेनिंग शुरू होने से 12 सप्ताह के अंदर इंजीनियरिंग डिग्री देना अनिवार्य होगा.

6:43 PM (3 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2021: वेतन

Posted by :- Pooja Saha

सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन तय किया गया है. नीचे पढ़ें वेतन की पूरी डिटेल्स:


लेफ्टिनेंट (लेवल 10) 56,100 से 1,77,500 रुपये तक.
कैप्टन (लेवल 10 बी) 61,300 से लेकर 1,93,900 रुपये.
मेजर (लेवल 11) 69,400 से 2,07,200 रुपये.
लेफ्टिनेंट कर्नल (लेवल 12 ए) 1,21,200 से 2,12,400 रुपये.
कर्नल (लेवल 13) 1,30,600 से 2,15,900 रुपये.
ब्रिगेडियर (लेवल 13 ए) 1,39,600 से लेकर 2,17,600 रुपये.
मेजर जनरल HAG Scale (लेवल 15) 1,82,200 से 2,24,100 रुपये.
लेफ्टिनेंट जनरल HAG Scale (लेवल 16) 2,05,400 से 2,24,400 रुपये
VCOAS/आर्मी Cdr/ लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) (लेवल 17) के लिए 2,25,000 रुपये, और
COAS (लेवल 18) के लिए 2,50,000 तक का वेतन दिया जाएगा.

6:35 PM (3 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2021: आयु सीमा

Posted by :- Pooja Saha

भारतीय सेना में इंजीनियर्स के पद के लिए उम्मीदवारों कीआयु कम से कम 20 साल तय की गई है तो वहीं उनकी उम्र 27 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

6:24 PM (3 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2021: पदों का विवरण

Posted by :- Pooja Saha

भारतीय सेना में इंजीनियर्स के पद पर कुल 40 वैकेंसी निकली हैं. पदों का विवरण कुछ ऐसा है:  
11 पद सिविल / भवन निर्माण टेक्नोलॉजी के लिए,
3 मैकेनिकल के लिए,
4 इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए,
9 कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर प्रौद्योगिकी/ एमएससी के लिए,
3 कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी के लिए ,
2 इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार के लिए,
1 दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए,
1 इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार के लिए,
1 सैटेलाइट संचार के लिए,
3 एरोनॉटिकल/एयरोस्पेस/ एवियोनिक्स के लिए,
1 ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए और,
1 टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के लिए है.

Advertisement
5:59 PM (3 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2021: अप्लाई करने के लिए कुछ दिन बाकी

Posted by :- Pooja Saha

भारतीय सेना (Indian Army) में निकली इंजीनियर्स के पद पर 40 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी 2021 से ही शुरू हो चुके हैं और इसकी अंतिम तारीख 26 मार्च 2021 है.

5:56 PM (3 वर्ष पहले)

Indian Army Recruitment 2021: बेसिक जानकारी

Posted by :- Pooja Saha

भारतीय सेना (Indian Army) में इंजीनियर्स के लिए वैकेंसी निकली है. इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है. 133 वें तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (TGC-133) के लिए योग्य अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग स्नातक से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए आप आवेदन 26 मार्च तक कर सकते हैं.

4:23 PM (3 वर्ष पहले)

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता

Posted by :- Pooja Saha

TGT के लिए संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड. होना अनिवार्य है, वहीं PGT पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बी.एड. जरूरी है.

3:53 PM (3 वर्ष पहले)

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2021: आयु सीमा

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा सेवा बोर्ड (UPSESSB) में अप्लाई करने के लिए टीजीटी और पीजीटी उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

3:38 PM (3 वर्ष पहले)

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2021: वेतन

Posted by :- Pooja Saha

TGT के लिए जो पे स्केल रखा गया है वो है - 44900-142400 रुपये, पे लेवल 8, ग्रेड पे - 4600. जब्कि PGT के लिए 47600-151100 रुपये, पे लेवल 8, ग्रेड पे -4800 निर्धारित किया गया है.

Advertisement
2:30 PM (3 वर्ष पहले)

UP TGT PGT Recruitment 2021: कुल पद

Posted by :- Pooja Saha

UPSESSB में TGT और PGT के पोस्ट की कुल 15,198 वैकेंसी निकली हैं जिनमें 12,603 पोस्ट TGT के पद के लिए हैं तो वहीं 2,595 भर्तियां PGT पद के लिए हैं.

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

UP TGT PGT Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीखें

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा सेवा बोर्ड (UPSESSB) में स्नातक शिक्षक और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक के लिए रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआती तारीख 16 मार्च और अंतिम तारीख 11 अप्रैल है. इसके अलावा शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2021 तय की गई है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है.

1:59 PM (3 वर्ष पहले)

UP TGT PGT Recruitment 2021: अधिसूचना जारी की गई

Posted by :- Pooja Saha

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा सेवा बोर्ड (UPSESSB),इलाहाबाद ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) के पद के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट pariksha.up.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं.

1:31 PM (3 वर्ष पहले)

SSB Odisha Recruitment 2021: आवेदन शुल्क

Posted by :- Pooja Saha

सामान्य वर्ग यानी जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है, वहीं SC/ST/OBC और PWD उम्मीदवारों के लिए यह केवल 200 रुपये है.

1:22 PM (3 वर्ष पहले)

SSB Odisha Recruitment 2021: वेतन

Posted by :- Pooja Saha

लेक्चरर (डीपी पोस्ट) (लेवल 10) के लिए 44900 से 142400 वेतन निर्धारित किया गया है.

Advertisement
1:14 PM (3 वर्ष पहले)

SSB Odisha Recruitment 2021: शैक्षाणिक योग्यता और आयु सीमा

Posted by :- Pooja Saha

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 % अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 42 साल तक तय की गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार बनाई जाएगी.

1:00 PM (3 वर्ष पहले)

SSB Odisha Recruitment 2021: पदों का विवरण

Posted by :- Pooja Saha

ओडिशा के राज्य विश्वविद्यालयों में जिन 972 पदों पर लेक्चरर की वैकेंसी निकली हैं वे कुछ इस प्रकार है:
अंग्रेजी में : 159 वैकेंसी.
राजनीति विज्ञान में: 135 वैकेंसी.
वाणिज्य में: 134  वैकेंसी.
अर्थशास्त्र में: 78 वैकेंसी.
लॉजिक और फिलोसोफी में: 73 वैकेंसी.
जूलॉजी में: 61 वैकेंसी.
केमेस्ट्री में: 60 वैकेंसी.
एजुकेशन में: 51 वैकेंसी.
बॉटनी में: 49 वैकेंसी.
गणित और भौतिकी में: 42 वैकेंसी.
मनोविज्ञान में: 24 वैकेंसी.
संस्कृत में: 20 वैकेंसी.
समाजशास्त्र में: 15 वैकेंसी.
होम साइंस में: 13 वैकेंसी.
मानव विज्ञान में :11 वैकेंसी.
आईआरपीएम में: 3 वैकेंसी, और,
स्टेटिस्टिक्स में:  2 वैकेंसी.

12:31 PM (3 वर्ष पहले)

SSB Odisha Recruitment 2021: आवेदन की महत्वपूर्ण तारीख

Posted by :- Pooja Saha

ओडिशा के राज्य विश्वविद्यालयों में निकली लेक्चरर पद की निकली वैकेंसी पर उम्मीदवार, 22 मार्च से लेकर  21 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

12:21 PM (3 वर्ष पहले)

SSB Odisha Recruitment 2021: इस जानकारी के साथ करें अप्लाई

Posted by :- Pooja Saha

राज्य चयन बोर्ड (एसएसबी) ओडिशा ने राज्य विश्वविद्यालयों में लेक्चरर पद के लिए 972 वैकेंसी निकाली हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 22 मार्च से शुरू हो चुकी है. इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.nic.in पर मौजूद है.

12:03 PM (3 वर्ष पहले)

DSSSB Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया

Posted by :- Pooja Saha

विशेष शिक्षक प्राथमिक, जेई, जूनियर स्टेनो, पीए और अन्य पदों के लिए 2 टियर में किया जाएगा. टियर I और टियर II की परीक्षा के  स्किल टेस्ट भी होगा.

Advertisement
12:00 PM (3 वर्ष पहले)

DSSSB Recruitment 2021: आवेदन शुल्क

Posted by :- Pooja Saha

इन सभी पदों पर आवेदन के लिए 100 रुपये की राशि तय की गई है, वहीं महिला/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीएच/ भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए शुल्क माफी है.

11:50 AM (3 वर्ष पहले)

DSSSB Recruitment 2021: ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में निकली वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरूआती तारीख 15 मार्च 2021 और अंतिम तारीख 14 अप्रैल 2021 रखी गई है.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार  DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

11:36 AM (3 वर्ष पहले)

DSSSB में कई पदों पर निकली वैकेंसी

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई पदों पर कुल 1800 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं. इनमें TGT, स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी), असिस्टेंट ग्रेड- ll, असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement