उम्मीदवार जिस विभाग में भर्ती चाहते हैं उसके अनुसार ही इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सुबह 9 बजे, नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर पहुंचना होगा.
दो अलग अलग विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए इंटरव्यू दो अलग अलग दिन लिया जाएगा. इंटरव्यू विभाग के अनुसार 25 और 26 नवंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा.
किसी MCI संबद्ध मेडिकल इंस्टिट्यूट से संबंधित स्पेशेलिटी में MD/MS की डिग्री धारक अथवा किसी मान्यताप्राप्त मेडिकल संस्थान से संबंधित स्पेशेलिटी में DNB/Diploma धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र हैं. अधकितम 45 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं जबकि आयु की गणना इंटरव्यू की डेट के आधार पर की जाएगी.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इसके संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सभी भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधारित होंगी तथा कुल 13 पद भर्ती अभियान द्वारा भरे जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन डायरेक्ट इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा तथा अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 67,700/- रुपए प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी के लिए यहां विजिट करें
कुल 647 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे जिसके लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करते समय फीस भी जमा करनी होगी. अनारक्षित कैटेगरी के लिए फीस 850/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 175/- रुपए है.
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक तथा पंजाब एंड सिंध बैंक में स्केल I ऑफिसर के पद नौकरी पाएंगे.
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होना भी अनिवार्य है. पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू होने की डेट- 02 नवंबर
अप्लाई करने की लास्ट डेट- 23 नवंबर
प्रीलिम्स ऑनलाइन परीक्षा- 26, 27 दिसंबर
मेन्स परीक्षा- 24 जनवरी
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 26 से 27 दिसंबर के बीच होगी जबकि मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी को किया जाएगा. भर्ती Scale I IT Officer, Agricultural Field Officer, Rajbhasha Adhikari, Law Officer, HR/Personnel Officer तथा Marketing Officer के पदों पर की जाएगी.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 02 नवंबर से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे तथा ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आज 04 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर लाइव हो गया है.
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास अपने संबंधित ट्रेड में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की आयुसीमा 18 से 24 वर्ष है जबकि आयु की गणना 30 अक्टूबर 2020 के आधार पर की जाएगी.
कुल 482 अप्रेंटिस पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं जिसमें मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, IT, अकाउंटेट तथा HR ट्रेड शामिल हैं. 12वीं पास अथवा डिप्लोमा धारक कैंडिडेट अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइन (WRPL), उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन (NRPL), पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (ERPL), दक्षिणी क्षेत्र पाइपलाइन (SRPL), दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन (SERPL)में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्मीदवारों को 7th Pay Matrix पर 44,900/- रुपए से 1,42,400/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
डिवीजनल इंस्पेक्टर (टेक्निकल) के 28 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो ऑटोमोबाइल/ मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक हों. आवेदन के लिए निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. उम्मीदवार New Notifications सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रीजनल इंस्पेक्टर (टेक्निकल) एग्जाम 2020 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 03 नवंबर से 03 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि फीस जमा करने की लास्ट डेट 28 नवंबर है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में दी गई सभी डीटेल्स चेक कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) 1160
स्टेशन फायर ऑफिसर 02
यातायात निरीक्षक 06
तकनीशियन 02
सांख्यिकीय सहायक 17
सहायक स्टोर कीपर 40
स्टेनो टाइपिस्ट 13
निरीक्षक (होटल) 04
जूनियर इंजीनियर 247
सहायक लाइब्रेरियन 03
जूनियर कैमरामैन 08
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 03
कुक 01
सहायक प्रबंधक 05
विक्रेता 01
कार्यशाला प्रशिक्षक 05
सेरीकल्चर इंस्पेक्टर 06
जूनियर ड्राफ्ट्समैन 90
क्लर्क 13
जूनियर ऑफिसर 03
स्टेनो टाइपिस्ट-ट्रेनी 03
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-ट्रेनी 08
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर 01
कंप्यूटर ऑपरेटर 05
प्रयोगशाला सहायक 04
वैज्ञानिक सहायक 04
Bandman-कम-गार्डसमैन 03
कंपनी कमांडर 03
रीस्टोरर 01
कुल 1661
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे फौरन hpsssb.hp.gov.in पर अपना आवेदन दर्ज करें.
आवेदन शुल्क अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 360/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए शुल्क 120/- रुपए है. महिला कैंडिडेट्स और Pwd उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
किसी भी पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम होनी चाहिए. आयुसीमा सभी पदों के लिए एक समान है जबकि शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है. जूनियर पदों पर डिप्लोमा धारक तथा 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि सीनियर पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. पदानुसार निर्धारित योग्यता की जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 1661 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके संबंध में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. सभी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अप्लाई करने की लास्ट डेट अब 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 14 नवंबर 2020 कर दी गई है.