SBI CBO Interview Call Letter 2020: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers अथवा sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती के लिए इंटरव्यू 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. पूर्व में जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कुल 3,850 उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
SBI Circle Based Officer Interview Call Letter: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers अथवा sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्टेट वाइस और कैटेगरी वाइस मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित होने पर उम्मीदवारों को सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर पहले 6 महीने के लिए प्रोबेशन पर नियुक्त किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 23,700 रुपये से 42,020 रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
इंटरव्यू कॉल लेटर अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें