scorecardresearch
 

SBI एसोसिएट बैंकों में निकलीं PO के लिए 2986 भर्तियां

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एसोसिएट बैंकों में PO के पद के लिए 2986 प्रोबेश्नरी ऑफिसर्स की नियुक्ति करेगा जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर तक है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एसोसिएट बैंकों में PO के पद के लिए 2986 प्रोबेश्नरी ऑफिसर्स की नियुक्ति करेगा जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर तक है.

Advertisement

रजिस्ट्रेशन खुलने की तारीख: 1 सितंबर 2014
आखिरी तारीख: 18 सितंबर 2014
फीस जमा करने की तारीख: 3 सितंबर से 20 सितंबर 2014 तक

पदों का डिटेल:
SBBJ: 350 पद
SBH: 900 पद
SBM: 500 पद
SBP: 100 पद
SBT: 1136 पद
कुल पद: 2986 पद

पे स्केल: बेसिक पे 14,500 रुपये, स्केल 14500-600/7-18700-700/2-20100-800/7-25700.

योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त युनवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक.
उम्र सीमा: 21 से 30 साल

इच्छुक छात्र बैंक की वेबसाइट www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement