scorecardresearch
 

स्टेट बैंक महिलाओं को घर से काम करने की सुविधा देगा

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महिलाकर्मियों को घर से काम करने की सुविधा देने की तैयारी में है.

Advertisement
X
SBI logo
SBI logo

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महिलाकर्मियों को घर से काम करने की सुविधा देने की तैयारी में है. इसके लिए उसका आईटी विभाग व्यवस्था कर रहा है और वह मैनेजमेंट को बताएगा कि किस विभाग में यह संभव है और कैसे उन कर्मचारियों के काम की निगरानी होगी. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

Advertisement

बताया जाता है कि बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा है कि वह चाहती हैं कि उनके यहां से महिलाकर्मी नौकरी छोड़कर न जाएं. इसके लिए उन्होंने कदम भी उठाए हैं जिसके तहत छोटे बच्चों की माओं को दो साल की छुट्टी दी जा रही है ताकि वे उनकी सही देखभाल कर सकें.

उन्होंने अखबार को बताया कि हालांकि स्टेट बैंक में 38 से 40 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं को मिलती हैं लेकिन उनमें से बड़ी तादाद में चली जाती हैं. इसका नतीजा है कि सिर्फ 20 प्रतिशत महिलाएं ही काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बैंक चाहता है कि अधिक से अधिक महिलाओं को घर से काम करने की सुविधा दी जाए ताकि वे नौकरी नहीं छोड़ें.

आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लगभग सवा दो लाख कर्मचारी काम करते हैं.

Advertisement
Advertisement