देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महिलाकर्मियों को घर से काम करने की सुविधा देने की तैयारी में है. इसके लिए उसका आईटी विभाग व्यवस्था कर रहा है और वह मैनेजमेंट को बताएगा कि किस विभाग में यह संभव है और कैसे उन कर्मचारियों के काम की निगरानी होगी. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.
बताया जाता है कि बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा है कि वह चाहती हैं कि उनके यहां से महिलाकर्मी नौकरी छोड़कर न जाएं. इसके लिए उन्होंने कदम भी उठाए हैं जिसके तहत छोटे बच्चों की माओं को दो साल की छुट्टी दी जा रही है ताकि वे उनकी सही देखभाल कर सकें.
उन्होंने अखबार को बताया कि हालांकि स्टेट बैंक में 38 से 40 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं को मिलती हैं लेकिन उनमें से बड़ी तादाद में चली जाती हैं. इसका नतीजा है कि सिर्फ 20 प्रतिशत महिलाएं ही काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बैंक चाहता है कि अधिक से अधिक महिलाओं को घर से काम करने की सुविधा दी जाए ताकि वे नौकरी नहीं छोड़ें.
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लगभग सवा दो लाख कर्मचारी काम करते हैं.