जो उम्मीदवार बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स 2000 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो जान लें ये जरूरी बातें.
कैसे करें आवेदन
आवदेन करने के लिए उम्मीदवारसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद उसे एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा.
SBI में निकली 2 हजार पदों पर भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन
ऐसे होगा सेलेक्शन
एसबीआई नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन तीन चरणो में होगा. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन. लास्ट में इंटरव्यू होगा. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. मेंस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा. इन सभी प्रक्रिया में पास होने के बाद उम्मीदवार को चुना जाएगा.
ऐसे होगी परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा- ये ऑनलाइन परीक्षा पूरे 100 नंबर की होगी. परीक्षा का समय 1 घंटा होगा.परीक्षा में निम्नलिखित सवाल पूछे जाएंगे.
- अंग्रेजी भाषा: 30 सवाल
- क्वांटेटिव एप्टिट्यूट: 35 सवाल
- रीजनिंग एबिलिटी: 35 सवाल
जॉब ढूंढते समय फ्रेशर्स के सामने आती हैं ये दिक्कतें, ऐसे करें मैनेज
मेंस परीक्षा
ये परीक्षा 200 नंबर की होगी. वर्णनात्मक परीक्षण(descriptive test) के 50 नंबर शामिल होंगे. ये दोनों परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा तीन घंटे की होगी जिसे के सवाल 4 भागों में तैयार किए गए हैं.
- रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टिट्यूट: 45 सवाल
- डेटा विश्लेषण और व्याख्या: 35 सवाल
- जनरल/ इकोनॉमिक्स/ बैंकिग अवेयरनेस: 40 सवाल
- अंग्रेजी भाषा: 35 सवाल
वर्णनात्मक परीक्षण(descriptive test)
इस परीक्षा का समय 30 मिनट होगा. इसमें 50 नंबर के लिए दो सवाल अंग्रेजी सवाल (पत्र लेखन और निबंध) पूछे जाएंगे.
आपको बता दें, प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा में गलत जवाब देने पर एक चौथाई नंबर काट लिए जाएंगे. वहीं अगर उम्मीदवार सवाल खाली छोड़ देता है तो उस सवाल के लिए कोई नंबर नहीं काटे जाएंगे.
TIPS: प्रोफेशनल लाइफ परफेक्ट चाहते हैं तो अपना लें ये 3 बातें
जानें जरूरी तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख: 21 अप्रैल 2018.
आवेदन की आखिरी तारीख: 13 मई 2018.
ऑनलाइन फीस भुगतान की तारीख: 21 अप्रैल से 13 मई, 2018.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 18 जून, 2018
ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख: 1, 7 और जुलाई, 2018.
प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट: 15 जुलाई 2018.
एसबीआई PO मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 20 जुलाई 2018.
एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा की तारीख: 4 जुलाई 2018.
क्या होगी सैलरी
प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में पास हो जाता है उसे 23,700 से 42,020 रुपये सैलरी दी जाएगी.