scorecardresearch
 

SBI में निकली Manager के लिए वैकेंसी, सैलरी 76,520 रुपये

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Advertisement
X
SBI Specialist Officer Recruitment 2017
SBI Specialist Officer Recruitment 2017

Advertisement

State Bank of India ने Deputy Manager (law) और Deputy General Manager (law) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें.

संस्थान का नाम

State Bank of India

Gujarat High Court में ग्रेजुएट करें आवेदन, सैलरी 1 लाख रुपये

पदों के नाम

Deputy Manager (law)

Deputy General Manager (law)

कुल पदों की संख्या

Deputy Manager: 40

Deputy General Manager: 1

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री या लॉ ग्रेजुएशन (5 साल का इंटरग्रेटिड लॉ कोर्स) किया होना चाहिए.

उम्र

Deputy Manager: आयु सीमा 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.

Deputy General Manager: आयु सीमा 35 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.

हिंदी टाइपिंग जानते हैं तो AIIMS में है वैकेंसी, 20 हजार होगी सैलरी

Advertisement

महत्वपूर्व तारीख

आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 15 सितंबर, 2017

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 अक्टूबर, 2017

राष्ट्रभाषा हिंदी पढ़ाना चाहते हैं तो यहां करें टीचर के पद पर आवेदन

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चयन होगा.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं.

Advertisement
Advertisement