स्टूडेंट्स को दी जानी वाली सेंट्रल स्कॉलरशिप अब सीधे स्टूडेंट्स के बैंक एकाउंट में जाएंगी. दरअसल केंद्र सरकार डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को यह सुविधा देने जा रही है.
डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर प्रोग्राम के तहत केंद्र सरकार ने कहा है कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर प्रोग्राम(डीबीटी) के तहत सभी केंद्रीय छात्रवृतियां अब सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेज दी जाएंगी.
सरकार के इस कदम का मकसद स्टूडेंट्स के हितों की सुरक्षा और उनसे होने वाले भेदभाव और प्रताड़ना को रोकना है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके.
इसके लिए यूजीसी ने संस्थानों से लोक वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था (पीएफएमएस) में पंजीकरण कराने को कहा है. पीएफएमएस एक साझा केंद्रीय पोर्टल है जिस पर क्रियान्वयन करने वाली एजेंसियों और लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाता है.
इससे उन्हें इंटरनेट के जरिए प्राप्त स्टूडेंट्स के आवेदन के सत्यापन में मदद मिलेगी और फिर मानव संसाधन विकास मंत्रालय डीबीटी कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स के बैंक एकाउंट में स्कॉलरशिप की राशि भेज सकेगा.
इनपुट भाषा से