scorecardresearch
 

SEBI Recruitment 2022: ग्रेड A ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ग्रेजुएट्स करें आवेदन

SEBI Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 24 जनवरी तक इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
SEBI Grade A Recruitment 2022:
SEBI Grade A Recruitment 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 जनवरी आवेदन करने की लास्‍ट डेट है
  • कुल 120 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है

SEBI Grade A Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: सिक्‍योरिटी एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ऑफिसर ग्रेड A (असिस्‍टेंट मैनेजर) - जनरल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और राजभाषा स्ट्रीम के लिए 2022 भर्ती अभियान की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 24 जनवरी तक इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

Advertisement

SEBI Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार sebi.gov.in पर जाएं करियर सेक्‍शन खोलें. 
स्‍टेप 2: अब स्‍क्रीन पर दिख रहे ऑफिसर ग्रेड A (असिस्‍टेंट मैनेजर) भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपनी जानकारी दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
स्‍टेप 4: एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: अपना फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और लिखित डिक्‍लेरेशन अपलोड करें.

अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपये है. प्रत्‍येक स्‍ट्रीम के लिए फीस अलग अलग जमा करनी होगी. एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को 2 साल के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा. प्रोबेशन की अवधि के दौरान उनके प्रदर्शन के अधीन उम्मीदवारों की सेबी की सेवाओं में चयनित किया जाएगा. उपलब्ध रिक्तियों की कुल संख्या 120 है. अन्‍य जानकारियां उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement