SEBI Recruitment 2020: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ग्रेड ए ऑफिसर की भर्ती की तारीख को बढ़ा दिया है. इस भर्ती के तहत 147 उम्मीदवारों की असिस्टेंट मैनेजर के पद पर सीधी भर्ती की जानी है. SEBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की नई अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक कर दी गई है.
SEBI में ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, sebi.gov.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं.
ग्रेड ए के तहत इंजीनियरिंग, रिसर्च, जनरल, लीगल, ऑफिशियल लैंग्वेज और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए निकली सरकारी भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी, जल्द करें अप्लाई
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, सीए या समकक्ष पाठ्यक्रम की योग्यता का होना अनिवार्य है. साथ ही इसके तहत प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग पात्रता तय की गई है. योग्यता मानदंड को नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो जल्द करें अप्लाई, 2100 पदों पर निकली भर्ती
आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है. वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें . आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .
ये भी पढ़ें: इस राज्य में 3951 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, जल्द करें अप्लाई