scorecardresearch
 

दिल्ली में टीजीटी स्तर पर उर्दू के टीचर्स की कमी: दिल्ली सरकार

दिल्ली में टीजीटी उर्दू टीचर्स की काफी कमी है. ये बात दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को बताई है.

Advertisement
X
Delhi High Court
Delhi High Court

दिल्ली में टीजीटी उर्दू टीचर्स की काफी कमी है. ये बात दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को बताई है. दरअसल गैर सरकारी संगठन शिक्षा सेवा समिति और मुश्ताक अहमद द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी की पीठ के समक्ष एक हलफनामे में ये बात दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कही.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में 152 उर्दू भाषा के प्रशिक्षित टीचर्स की कमी है और उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. हलफनामे कहा गया है, ‘शिक्षा निदेशालय ने आकलन किया है कि 152 अतिरिक्त उर्दू के टीजीटी (ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर्स) टीचर्स की जरूरत है और उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इस संबंध में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को जानकारी दे दी गई है.’

इसमें यह भी कहा गया है कि देश के अधिकतर यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन स्तर पर उर्दू माध्यम में किसी भी विषय की शिक्षा देने की व्यवस्था नहीं है और यही वजह है कि दिल्ली में उर्दू के टीजीटी शिक्षकों की कमी है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement