SI Recruitment 2022: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), असम ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SLPRB की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2022 है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के 306 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज / संस्थानों से कला, विज्ञान, कॉमर्स या समकक्ष स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
Assam Police SI Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कैंडिडेट के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: कैंडिडेट मांगी गई जानकारी को दर्ज कर अपना आवेदन करें.
स्टेप 5: कैंडिडेट भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को भारत का नागरिक होना चाहिए और असम का स्थायी निवासी होना चाहिए. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें