ऑनलाइन रिटेलर कंपनी स्नैपडील जल्द ही आईटी, ऑपरेशन, मार्केटिंग और सप्लाई चेन के लिए भर्तियां करने वाली है. ये हायरिंग दिल्ली बेस्ड कंपनी के लिए होने वाली है.
दरअसल कंपनी को आईटी, ऑपरेशन, मार्केटिंग और सप्लाई चेन जैसी यूनिट की लीडरशिप के लिए 10-15 मैनेजरियल पोस्ट के लोगों की जरूरत होगी. इस बारे में कंपनी के एचआर के वाइसे प्रेसिडेंट सौरभ निगम का कहना है कि कंपनी कई क्षेत्रों में हाथ आजमा रही है इसलिए इन क्षेत्रों को गति देने के लिए सही लीडरशिप की जरूरत होगी.
निगम के मुताबिक कंपनी ने हाल ही में 30 अलग-अलग पदों पर लोगों को नौकरी दी है. लेकिन इस बार कंपनी टॉप एग्जीक्यूटिव को हायर करने की योजना बना रही है. आपको बता दें कि कंपनी में नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब स्नैपडील डील की प्रतियोगी ऑनलाइन रिटेलर कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजन ने खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है.