scorecardresearch
 

ऑफिस न जाने के बिंदास बहाने, लेकिन अाजमाएं अपने रिस्क पर

संडे की छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह ऑफिस नहीं जाने का इरादा तो आपका भी रहता होगा. लेकिन छुट्टी मिलना तो संभव हो नहीं सकता है...

Advertisement
X

संडे की छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह ऑफिस जाना कई बार बहुत बड़ा बोझ लगता है. बस यही लगता है कि काश कोई एक वजह मिल जाए और ऑफिस से ऑफ मिल जाए. हालांकि ऐसा हर बार करना आपके करियर के लिए सही नहीं है लेकिन कभी-कभी की छुट्टी के लिए इन बहानों की मदद ली जा सकती है -

Advertisement

1. चोट लग जाना :
ऑफिस आने के दौरान आते हुए पैर मेट्रो की सीढि़यों में पैर मुड़ जाना, रास्‍ते में चोट लग जाना. ये बहाने आपको एक दिन की छुट्टी आराम से दिला सकता है.

2. किराए का मकान तलाश करना:
ऑफिस नहीं पहुंचने का यह भी सॉलिड बहाना हो सकता है कि आप अचानक से अपने बॉस को नए घर की तलाश करने का बहाना बना दें. बोलते हुए इस बात का ध्‍यान रखें कि आपकी आवाज में नया घर तलाशने और मकान मालिक से प्रताड़‍ित होने का दर्द जाहिर हो.

3. बुखार आना:
बॉस को टेक्‍सट मैसेज करके आप बुखार आने का बहाना भी कर सकते हैं. यह सबसे सेफ और बेजोड़ बहाना होता है.

4. फूड पॉइजनिंग :
हर किसी को पता होता है कि लोग संडे नाइट घर के बाहर गुजारना पसंद करते हैं. ऐसे में यह बहाना भी कारगर हो सकता है कि कल रात खाना बाहर खाने से फूड पॉइजनिंग हो गई है.

Advertisement

5. घर का दरवाजा लॉक हो गया:
रूममेट के साथ रहने वाले इस बहाने को आराम से बोल सकते हैं कि उनका रूममेट उन्‍हें गलती से लॉक करके चला गया.

Advertisement
Advertisement