South Indian Bank ने Probationary Clerk के पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस सरकारी नौकरी के लिए पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें.
संस्थान का नाम
South Indian Bank
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, ऐसे करना है अप्लाई
पद का नाम
प्रोबेशनरी क्लर्क
कुल पद की संख्या
कुल 468 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से X/ SSLC, XII/ HSC और ग्रेजुएशन किया हो. (उम्मीदवार ने 60 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हो).
उम्र
अधिकतम आयु 26 साल है.
बेंगलुरु मेट्रो में आई वैकेंसी, 50 हजार रुपये होगी सैलरी
चुनाव प्रक्रिया
ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
आवेदन फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, SC/ ST के लिए 150 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.
सैलरी
11,765 से 31,540 रुपये.
जॉब लोकेशन
ऑल इंडिया
महत्वपूर्ण तिथि
30 दिसंबर 2017
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.southindianbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.