रेलवे रिक्रूटमेंट सेल और साउथ वेस्टर्न रेलवे, हुबली ने टिकट असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी साउथ-वेस्टर्न रेलवे में रेगूलर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए है.
पद का नाम
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
पदों की संख्या: 118
पे स्केल: 5200-20200; (GP-2800) रुपये
उम्र सीमा: जनरल 42 साल, ओबीसी 45 साल, एससी/एसटी 47 साल
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और रेल परिवहन और प्रबंधन में डिप्लोमा.
महत्वपूर्ण तारीख: आवेदन की अंतिम तारीख: 31मई 2015
ज्यादा जानकारी के लिए देखें.www.recruit-app.com/asm-2015/instructions.php