scorecardresearch
 

यूपी में 50,000 लोगों को मिलेगी नौकरी

सैमसंग इंडिया, स्पाइस जैसी कई बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां यूपी मेगा पॉलिसी के तहत करीब 5000 करोड़ के निवेश की योजना बना रही हैं. जिससे करीब 50,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

सैमसंग इंडिया, स्पाइस जैसी कई बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां यूपी मेगा पॉलिसी के तहत करीब 5000 करोड़ के निवेश की योजना बना रही हैं. जिससे करीब 50,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

हाल ही में सैमसंग इंडिया ने यूपी के नोएडा प्लांट के विस्तार के लिए 517 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. वहीं स्पाइस ग्रुप ने भी 500 करोड़ की मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा की है.

सैमसंग के अनुसार ग्लोबल क्वॉलिटी स्टेंडर्ड्स का मुकाबला करने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया गया है. सैमसंग इंडिया के सीईओ होंग के अनुसार मोबाइल यूनिट के लिहाज से उत्तर प्रदेश का नोएडा काफी सही जगह है. नोएडा फैक्टरी हमारी स्टार परफॉर्मर है ग्लोबली इसकी रेटिंग काफी हाई है. यूपी में करीब 11000 लोग हमारी यूनिट में काम कर रहे हैं.

वहीं स्पाइस ने भी मेन्यूफेक्टरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए यूपी सरकार के साथ करार किया है. यही नहीं यूपी सरकार ने इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री एसोसिएशन और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमी एसोसिएश के साथ करीब 5000 करोड़ के निवेश के लिए करार किया है. यही वजह है कि यूपी के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में 50,00 नई नौकरियां मिलने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement