scorecardresearch
 

SRMJEE - 2015 रिजल्‍ट: 4 मई को घोषणा

श्री रामास्‍वामी मेमोरियल यूनिवर्सिटी के ज्‍वांइट इंट्रेंस एग्‍जाम का रिजल्‍ट 4 मई को आने की संभावना है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

श्री रामास्‍वामी मेमोरियल यूनिवर्सिटी के ज्‍वांइट इंट्रेंस एग्‍जाम का रिजल्‍ट 4 मई को आने की संभावना है.

Advertisement

इस एग्‍जाम के लिए 1.75 लाख स्‍टूडेंट्स ने रजिस्‍टर किया है, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरह से आयोजित किया गया था.

ऑनलाइन एग्‍जाम 19 से 22 अप्रैल और ऑफलाइन 26 अप्रैल 2015 को आयोजित हुआ था. इस एग्‍जाम के जरिए चुने गए कैंडिडे्स यूनिवर्सिटी से जुड़ें ऑफलाइन 120 और ऑनलाइन 50 सेंटर में अपनी सुविधानुसार चुनाव कर सकेंगें.

एग्‍जाम देने वाले स्‍टूडेंट्स 4 मई 2015 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकमे हैं.

Advertisement
Advertisement