स्टाफ सेलेक्शन कमिशन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC- CGL 2013) टाइर -1 के नतीजे मंगलवार देर रात घोषित कर दिए गए. SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए ssc.nic.in पर लॉग इन करें.
आपको बता दें कि पहली बार परीक्षा रद्द होने की वजह से SSC ने 27 अप्रैल, 20 जुलाई, 27 जुलाई और 16 अगस्त को अलग-अलग सेंटर पर दोबारा यह परीक्षा करवाई थी, जिसमें कुल 4,95,376 छात्र शामिल हुए थे.
गौरतलब है (SSC- CGL 2013) टाइर -2 की परीक्षा 20 और 21 सितंबर को होगी जिसमें टाइर-1 में क्वालिफाई करने वाले छात्र ही शामिल हो सकेंगे.