स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल Tier II एग्जामिनेशन 2014 की 'आंसर-की' जारी कर दी हैं. जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था वो ऑफिशियल बवेबसाइट चेक कर सकते हैं. एसएससी ने कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल Tier I एग्जामिनेशन 2014 19 और 24 अक्टूबर 2014 को आयोजित किया था.
जिन कैंडिडेट्स को इस एग्जाम में सफलता मिली थी वो कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल Tier II एग्जामिनेशन के लिए योग्य थे. कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल Tier II एग्जामिनेशन 2014 का आयोजन 11 अप्रैल और 12 अप्रैल 2015 को हुआ था. SSC भर्ती 2015: परीक्षा की नई तारीखें
इस एग्जाम में करीब 142642 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. एग्जाम 2 घंटे चला था जिसमें 150 सवाल पूछे गए थे. स्टूडेंट्स इस लिंक पर जाकर 'आंसर-की' देख सकते हैं. 'आंसर-की' देखने के लिए स्टूडेंट्स को टेस्ट फॉर्म नंबर की जरूरत होगी.