SSC CGL Notification 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल 2020 (SSC CGL 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तारीख का इंतजार भी खत्म हो गया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC CGL 2020 की टीयर-1 की परीक्षा 29 मई 2021 से 7 जून 2021 के बीच आयोजित की जाएगी.
यह परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 6506 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
पदों का विवरण
योग्यता
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC CGL 2020 की परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. हालांकि, आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ पदों पर आधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. साथ ही, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
पदों के नाम
इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, डिविजनरल अकाउंटेंट, अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी), टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है.
अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें...
ये भी पढ़ें-