scorecardresearch
 

SSC CGL 2024 Exam: 9 सितंबर से शुरू होंगे एसएससी सीजीएल टीयर-1 एग्जाम, भरी जाएंगी 17000+ वैकेंसी

SSC CGL 2024 Exam Date Out: एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टीयर-1 भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. पहले चरण की परीक्षा सितंबर में और दूसरे चरण की परीक्षा (टीयर-2) दिसंबर में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में 17 हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाएगा.

Advertisement
X
SSC CGL 2024: सितंबर में होगा टीयर-1
SSC CGL 2024: सितंबर में होगा टीयर-1

SSC CGL 2024 Exam Date: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) टीयर-1 की भर्ती परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एग्जाम डेट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

9 सितंबर से शुरू होंगे एसएससी सीजीएल टीयर-1 एग्जाम
सीधी भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 का पहला चरण यानी टियर-1 का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया जाएगा, जबकि SSC CGL परीक्षा का टियर 2 दिसंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा. टीयर-1 और 2 में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इन चरणों के आधार पर जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और विभिन्न संवैधानिक, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

SSC CGL Admit Card 2024: जानें कब मिलेगा एडमिट कार्ड
हालांकि, SSC ने अभी CGL टीयर-1 एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की जानकारी नहीं दी है. एसएससी का पिछला पैटर्न देखा जाए तो आयोग परीक्षा से तीन-चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करता है. इसलिए माना जा सकता है कि एसएससी सितंबर के पहले सप्ताह में ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

एसएससी सीजीएल टीयर-1 एग्जाम डेट नोटिस-

करीब 17,727 रिक्तियां
बता दें कि एसएससी सीजीएल भर्ती प्रक्रिया विभिन्न विभागों में लगभग 17,727 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई और 27 जुलाई को समाप्त हुई. आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के विवरण भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल था. उम्मीदवारों के पास सुविधानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने का विकल्प था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement