scorecardresearch
 

SSC CGL Final Vacancy Out: एसएससी सीजीएल डिपार्टमेंट-पोस्ट वाइज रिक्तियां जारी, सबसे ज्यादा 4159 इस विभाग में

SSC CGL Final Vacancy: आयोग ने एसएससी सीजीएल भर्ती अभियान के लिए फाइनल वैकेंसी भी जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम रिक्तियां चेक कर सकते हैं. सूची के अनुसार, भर्ती का उद्देश्य विभिन्न विभागों में 18,174 पदों को भरना है.

Advertisement
X
एसएससी सीजीएल वैकेंसी लिस्ट जारी
एसएससी सीजीएल वैकेंसी लिस्ट जारी

SSC CGL Final Vacancy: एसएससी सीजीएल भर्ती को लेकर नया अपडेट सामने आया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2024 परीक्षा के लिए पदों और विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयता (option-cum-preference) फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के लिए विंडो सुविधा शुरू कर दी है. एसएससी टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रेफरेंस फॉर्म भरना चाहिए.

Advertisement

आयोग (SSC) द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, एसएससी टियर 2 विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 27 फरवरी शाम 5 बजे तक है. उम्मीदवारों को उम्मीदवार लॉग इन टैब के माध्यम से लॉग इन करना होगा और "My Application" टैब के तहत अपने पसंदीदा पदों और विभागों का चयन करना होगा.

एसएससी सीजीएल की कुल 18,174 रिक्तियां

साथ ही, आयोग ने एसएससी सीजीएल भर्ती अभियान के लिए फाइनल वैकेंसी भी जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम रिक्तियां चेक कर सकते हैं. सूची के अनुसार, भर्ती का उद्देश्य विभिन्न विभागों में 18,174 पदों को भरना है. सबसे ज्यादा 4159 रिक्तियां डाक विभाग, संचार मंत्रालय में पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) ग्रुप सी की हैं.

कैटेगरी वाइज वैकेंसी

कुल रिक्तियों में अनारक्षित (यूआर) उम्मीदवारों के लिए 7,567 रिक्तियां, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 2,762, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 1,606, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 4,521 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 1,718 रिक्तियां शामिल हैं. 

Advertisement

एसएससी सीजीएल फाइनल वैकेंसी PDF

बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक CBT मोड में आयोजित की गई थी. टियर 1 के परिणाम 5 दिसंबर 2024 को घोषित किए गए थे, जिसमें टियर 2 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. यह परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक हुई थी, जिसमें 31 जनवरी 2025 को एक अतिरिक्त तिथि निर्धारित की गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement