SSC CGL Tier I 2020 Date @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने मई में आयोजित होने जा रही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया था. परीक्षा इस वर्ष 29 मई से 07 जून तक आयोजित की जानी थी जिसे आधिकारिक नोटिस जारी कर स्थगित कर दिया था. परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को अब नई एग्जाम डेट का इंतजार है.
आयोग की तरफ से जारी नोटिस में जानकारी दी गई थी कि परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए रद्द किया गया है. आयोग की तरफ से आखिरी नोटिस 07 मई को जारी किया गया था. कोरोना संक्रमण के चलते एग्जाम रोके गए थे और जानकारी दी गई थी कि महामारी की स्थिति काबू में आने पर परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएंगी. कोरोना की घटती रफ्तार और अधिकांश राज्यों में शुरू हो गए अनलॉक के प्रोसेस को देखते हुए यह संभव है कि परीक्षा जुलाई में आयोजित हों.
संघ लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाएं भी जुलाई में आयोजित की जानी हैं तथा कई अन्य भर्ती परीक्षाएं भी जुलाई से शुरू हो रही हैं. संभव है कि SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द SSC CGL Tier I 2020 की डेट जारी की जाएं. आयोग ने साथ में ही SSC CHSL Tier I 2020 परीक्षा भी स्थगित की थी जो जुलाई-अगस्त में आयोजित हो सकती हैं.
बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक डेट जानी नहीं की है मगर जुलाई के पहले सप्ताह में कोई जानकारी मिलनी संभव है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अपडेट केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ही जारी किया जाएगा. भर्ती परीक्षाओं के संबंध में किसी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर कतई भरोसा न करें.