SSC CGL Tier I 2022 Notification: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल SSC CGL 2021-22 के लिए नोटिफिकेशन 23 दिसंबर, 2021 को जारी कर दिया है. ग्रेजुएट लेवल के कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षाओं में प्रर्दशन के आधार पर होगा. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC CGL Tier I 2022 परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
SSC CGL 2021-22 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट या CBT मोड में आयोजित की जाएगी. आवेदन 23 दिसंबर से शुरू हो गए हैं और 23 जनवरी 2022 तक जारी रहेंगे. इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित है. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर दिख रहे नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा. उम्मीदवार पूरी जानकारी चेक करने के बाद दिए गए एप्लिकेशन लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे. इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा. अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सब्मिट कर दें.
अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें