SSC CHSL, CGL Tier I Exam Date 2022 @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) और कंबाइंड हायर सेकेण्डरी लेवल (CHSL) टियर 1 एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर एग्जाम डेट्स की जानकारी दी है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिस चेक करें और एग्जाम डेट की जानकारी देखें.
जारी नोटिस के अनुसार, SSC CGL Tier I 2021 परीक्षा 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम कई सेशन में आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा SSC CHSL Tier I 2021 परीक्षा 24 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपनी एग्जाम डेट की जानकारी अपने एडमिट कार्ड पर चेक कर सकेंगे.
जारी नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि एग्जाम की डेट्स में कोरोना पाबंदियों के चलते बदलाव किया जा सकता है. एग्जाम अप्रैल, मई और जून के महीने में आयोजित की जानी हैं, ऐसे में यदि किसी कारण किन्हीं राज्यों में लॉकडाउन लगता है, तो एग्जाम डेट्स में बदलाव किया जा सकता है. आयोग ने उम्मीदवारों को समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करने का भी सुझाव दिया है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें