SSC CHSL Tier 2 Admit Card 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी सेंट्रल रीजन SSC CR की आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2019-20 के टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो SSC CHSL Tier I 2021 में क्वालिफाई हुए हैं, वे SSC की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना टियर 2 एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड कमीशन की रीजनल वेबसाइट पर उपलब्ध है. एग्जाम की डेट, समय और टाइम की जानकारी भी रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
SSC CHSL Tier 2 2021 एग्जाम देशभर के एग्जाम सेंटर्स पर 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. डिस्क्रिप्टिव एग्जाम में दो टॉपिक्स होंगे, Essay Writing और Letter/Application Writing. कुल 1 घंटे का समय होगा और 100 अंको की परीक्षा होगी. इस टेस्ट को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार ही टियर 3 स्किल टेस्ट में शामिल होंगे. तीनों राउंड क्लियर करने वाले उम्मीदवार ही अंतिम रूप से चयनित होने के लिए पात्र होंगे. अपना कॉल लेटर उम्मीदवार की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिंक नीचे मौजूद हैं.
SSC सेंट्रल रीजन http://www.ssc-cr.org/
SSC नॉर्थ रीजन http://www.sscnr.net.in/
SSC मध्यप्रदेश रीजन http://www.sscmpr.org/
SSC नॉर्थ वेस्टर्न रीजन http://www.sscnwr.org/
SSC वेस्टर्न रीजन http://www.sscwr.net/
SSC सदर्न रीजन http://www.sscsr.gov.in/
SSC ईस्टर्न रीजन http://www.sscer.org/
SSC नॉर्थ ईस्टर्न रीजन http://www.sscner.org.in/
SSC केरल कर्नाटक रीजन https://ssckkr.kar.nic.in/
एग्जाम डेट, टाइम और वेन्यू की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें