एसएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) टीयर-1 पास करके केन्द्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक में पदों पर नियुक्ति की जाती है.
चयन: इस एग्जाम में कैंडिडेट्स का चयन तीन चरणों में किया जाता है पहला प्री, मैन और पर्सनल इंटरव्यू.
लिखित परीक्षा: इसमें में चार सेक्शन होते हैं और हर सेक्शन में 50 सवाल पूछे जाते हैं.
सेक्शन
जनरल इंटेलिजेंस
इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन
क्वांटिटेटिव अर्थमेटिक
जनरल अवेयरनेस.
कुल अंक: 200
समय: 2 घंटे
सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं. कैंडिडेट्स हिन्दी और अंग्रेजी किसी भी भाषा में जवाब दे सकते हैं.
जनरल इंटेलिजेंस: जनरल इंटेलिजेंस के अंतर्गत कैंडिडेट की तर्क क्षमता का टेस्ट किया जाता है.जनरल इंटेलिजेंस में वर्बल और नॉन वर्बल टाइप के 50 सवाल आते हैं. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के अंतर्गत समानता और अंतर, चित्रों का वर्गीकरण, एनालॉगीज, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस कॉन्सेप्ट, ऑब्जरवेशन, अर्थमेटिक रीजनिंग, कोडिंग और डी कोडिंग सीरीज पर आते हैं.
इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन: इसमें अंग्रेजी भाषा की सही समझ, पैसेज के अलावा एस्से राइटिंग, पैराग्राफ राइटिंग, लेटर राइटिंग से जुड़े सवाल आते हैं.
SSC के 2015 में होने वाले एग्जामों की लिस्ट
न्यूमेरिकल एप्टीट्यू : क्वांटिटेटिव अर्थमेटिक में समय एवं दूरी, क्षेत्रमिति, नंबर सिस्टम, दशमलव पद्धति, परसेंटेंज, अनुपात एवं समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ एवं हानि इत्यादि पर आधारित सवाल आते हैं.
जनरल अवेयरनेस: इसमें रोज होने वाली देश और दुनिया की प्रमुख घटनाओं, करेंट अफेयर्स, भारत और इसके पड़ोसी देशों के खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति, साइंटिफिक रिसर्च, भारतीय संविधान, कला-संस्कृति, आर्थिक मामलों पर आधारित सवाल आते हैं.