SSC CPO SI Paper 2 Postponed: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC CPO SI Paper 2019 के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. नोटिस के अनुसार, देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पेपर 2 को स्थगित कर दिया गया है. टियर I परीक्षा के रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किए गए हैं और टियर II एग्जाम 08 मई 2021 को आयोजित किया जाना था. आयोग ने नोटिस जारी कर फिलहाल टियर II परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है.
जारी नोटिस के अनुसार, देश भर में COVID-19 मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए आयोग ने दिल्ली पुलिस, सब-इंस्पेक्टर के पेपर- II को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है जिसे 08 मई को आयोजित किया जाना था. परीक्षा की नई डेट के लिए जल्द सूचना जारी की जाएगी. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट विजिट करने की सलाह भी दी गई है.
SSC SI ASI Paper I 2019 का आयोजन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2019 तक किया गया था. टियर I का रिजल्ट 14 फरवरी 2020 को जारी किया गया था. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को 23 नवंबर 2020 से 8 दिसंबर 2020 तक शारीरिक मानक परीक्षा (PST)/शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया गया था. भर्ती अभियान का आयोजन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में उप-निरीक्षक (GD) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 1564 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरी के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें