scorecardresearch
 

SSC Exam Result Date: आयोग ने बदली दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की तारीख, यहां देखें नोटिस

SSC Delhi Police Constable Result Date: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट एसएससी की ओर से पहले 31 अक्टूबर को जारी किया जाना था. लेकिन अब रिजल्ट 15 दिसंबर 2021 को जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
SSC Delhi Police Constable final result date:
SSC Delhi Police Constable final result date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्ट अब 15 दिसंबर को जारी किए जाएंगे
  • कांस्टेबल के 5846 पदों पर भर्ती होनी है

SSC Delhi Police Constable final result date: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच आयोग ने रिजल्ट की तारीख में बदलाव किया गया है. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव), पुरुष और महिला भर्ती परीक्षा के रिजल्ट अब 15 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

एसएससी की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है, "दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला भर्ती परीक्षा 2020 के उम्मीदवार ध्यान दें कि इस परीक्षा का रिजल्ट 31 अक्टूबर 2021 को जारी होना था. लेकिन अब 15 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि में बदलाव अपरिहार्य कारणों से किया गया है."  

उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इससे संबंधित आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं. बता दें इस भर्ती के लिए अगस्त में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 5846 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इनमें पुरुष कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव के लिए कुल 3902 और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 1934 पदों पर रिक्तियां शामिल हैं.     

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल CBT परीक्षा 27 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट 15 मार्च 2021 को घोषित किया गया था. CBT परीक्षा को 67,740 उम्मीदवारों ने पास किया था. इन उम्मीदवारों को फिजिकल एंड्योरेंस और मेजरमेंट टेस्ट (PEMT) के लिए बुलाया गया था. लेकिन  देशभर में कोरोना वायरस के चलते फिजिकल एंड्योरेंस और मेजरमेंट टेस्ट को  स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

28 जून 2021 को यह टेस्ट आयोजित किया गया. उसके बाद से उम्मीदवार इसके फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.  एसएससी पहले 31 अक्टूबर को परिणाम घोषित करने वाला था. लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका और अब रिजल्ट 15 दिसंबर 2021 को जारी किए जाएंगे. 

पूरा आधिकारिक नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement