scorecardresearch
 

SSC GD Constable 2021: प‍िछले वर्ष से घट सकता है कट-ऑफ, यहां देखें कंपलीट एग्‍जाम एनालिसिस

SSC GD Constable Exam 2021 Expected Cut-off: जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं अथवा आगे की डेट्स में शामिल होने वाले हैं, वे एग्‍जाम की संभावित कट-ऑफ जानने का प्रयास कर रहे हैं. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि उम्‍मीदवारों की संख्या और पेपर के डिफिकल्‍टी लेवल को ध्‍यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वर्ष कट-ऑफ पिछले वर्ष से कम हो सकता है. 

Advertisement
X
SSC GD Constable Exam 2021:
SSC GD Constable Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे
  • पिछले वर्ष था हाई कट-ऑफ स्‍कोर

SSC GD Constable Exam 2021 Expected Cut-off: एसएससी कांस्‍टेबल जीडी परीक्षा अभी जारी है. एग्‍जाम 16 नवंबर से शुरू हुए हैं, जो 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं अथवा आगे की डेट्स में शामिल होने वाले हैं, वे एग्‍जाम की संभावित कट-ऑफ जानने का प्रयास कर रहे हैं. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि उम्‍मीदवारों की संख्या और पेपर के डिफिकल्‍टी लेवल को ध्‍यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वर्ष कट-ऑफ पिछले वर्ष से कम हो सकता है. 

Advertisement

पिछले वर्ष का कट-ऑफ:
2019 में, पुरुष उम्मीदवारों के लिए NIA के लिए अनारक्षित वर्ग का कट-ऑफ 96.9804, ओबीसी वर्ग के लिए 96.60053 औरएसटी वर्ग के लिए 92.89068 रहा था. वहीं महिलाओं के लिए ऑल इंडिया एसएससी जीडी कटऑफ (SSF के लिए) अनारक्षित वर्ग के लिए 80.00602, ओबीसी वर्ग के लिए 78.6228, एससी वर्ग के लिए 72.02856 और एसटी वर्ग के लिए 73.13578 थी.

संभावित कट-ऑफ:
जारी परीक्षाओं के कठिनाई के स्‍तर और उम्‍मीदवारों की गिनती को ध्‍यान में रखते हुए, अनुमान है कि कट-ऑफ स्‍कोर इस प्रकार हो सकता है. आइए जानते हैं कैटेगरी के अनुसार संभावित कट ऑफ....

  • अनारक्षित - 75 
  • ईडब्लूएस - 72 
  • ओबीसी - 71 
  • एससी - 60 
  • एसटी -60

बता दें कि परीक्षा 100 नंबरों के लिए आयोजित की जाएगी जिसके कुल 100 नंबर होंगे. प्रत्‍येक प्रश्‍न 1 नंबर का होगा और प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए उम्‍मीदवार के 1/4 नंबर काट लिए जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा के माध्‍यम से सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)आदि में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर भर्ती की जाएगी. किसी भी अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर बने रहिए.

Advertisement
Advertisement