SSC GD Admit Card 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही SSC GD Admit Card 2021 अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी करने जा रहा है. जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके एग्जाम एडमिट कार्ड SSC की संबंधित रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. लिखित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपडेट पा सकेंगे.
नोटिफिकेशन के अनुसार, 7545 CRPF, 8464 CISF, 3806 SSB, 1431 ITBP, 3785 AR और 240 SSF रिक्तियां विज्ञापित हैं. SSC GD 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई, 2021 से 31 अगस्त, 2021 तक किए गए हैं. इस भर्ती के तहत कुल 25,271 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट भी क्लियर करना होगा.
रिपोर्ट के अनुसार, एग्जाम एडमिट कार्ड अक्टूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, लगभग 35 लाख उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक योग्यता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. सभी परीक्षाओं के बाद अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.