SSC GD Constable Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CAPF, NIA, SSF कॉन्टेबल (GD) तथा राइफलमैन (GD) भर्ती के संबंध में जरूरी सूचना जारी की है. आयोग ने कहा है कि अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबलों की भर्ती के लिए विज्ञापन मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. पहले यह नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी किया जाना था. नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया दो फेज में आयोजित की जाएगी - कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट. CBT में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य बुद्धि और तर्क के सवाल पूछे जाएंगे. टेस्ट को क्लियर करने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के पात्र होंगे. दोनों चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी.
जो उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित होंगे, उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सुरक्षा बल (BSF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकारी सुरक्षा बलों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर तैनात किया जाएगा. कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती के अलावा, उम्मीदवारों को असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भी नियुक्त किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें