scorecardresearch
 

SSC GD Constable 2021: इतने नंबर लाने पर होगा सिलेक्‍शन, देखें पिछले वर्ष का आधिकारिक कट-ऑफ

SSC GD Constable 2021 Previous Year Cut-Off: पुरुष उम्मीदवारों के लिए एनआईए के लिए एसटी वर्ग के लिए कट-ऑफ 92.89068, ओबीसी वर्ग के लिए 96.60053 और अनारक्षित वर्ग के लिए 96.9804 थी.

Advertisement
X
ssc gd constable 2021 syllabus in hindi pdf
ssc gd constable 2021 syllabus in hindi pdf
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25271 पदों पर होनी है भर्ती
  • 100 अंको का है एग्जाम

SSC GD Constable 2021 Previous Year Cut-Off: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) SSC GD Constable 2021 की परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह एग्जाम 16 नवंबर, 2021 से शुरू हुए हैं जो कि 15 दिसंबर 2021 तक चलेंगे. 

Advertisement

2019 में महिलाओं के लिए ऑल इंडिया एसएससी जीडी कटऑफ (केवल एसएसएफ के लिए) एससी वर्ग के लिए 72.02856, एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए 73.13578, ओबीसी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की कट ऑफ 78.6228 और अनारक्षित वर्ग के महिला कैंडिडेट्स के लिए कट-ऑफ 80.00602 थी.

वहीं पुरुष उम्मीदवारों के लिए NIA के लिए एसटी वर्ग के लिए कट-ऑफ 92.89068, ओबीसी वर्ग के लिए 96.60053 और अनारक्षित वर्ग के लिए 96.9804 थी.

वहीं इस साल SSC GD Constable 2021 की संभावित कट ऑफ ये है -
अनारक्षित - 72-75
ईडब्लूएस -  69-72
ओबीसी - 68-71
एससी - 55-60
एसटी - 55-60 

इस एग्जाम के जरिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)आदि में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर भर्ती की जाएगी. SSC GD Constable 2021 के एग्जाम में 100 प्रश्न हैं. प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का है और गलत आंसर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.

Advertisement

पिछले वर्ष की ऑफिशिल कट-ऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement