scorecardresearch
 

SSC GD Constable Admit Card 2021: रीजन वाइस एसएससी जीडी कांस्‍टेबल एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

SSC GD Constable Admit Card 2021: जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्‍हें आयोग की रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. रीजनल SSC वेबसाइट की लिस्‍ट नीचे मौजूद है. 

Advertisement
X
SSC GD Admit Card 2021:
SSC GD Admit Card 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भर्ती परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होनी है
  • कुल 8 रीजन के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं

SSC GD Constable Admit Card 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साउथ रीजन (SR), ईस्‍ट रीजन (ER), मध्य प्रदेश क्षेत्र (MPR), उत्तर पश्चिमी रीजन (NWR), उत्तर पूर्वी रीजन (NER), सेंट्रल रीजन (CR), पश्चिम रीजन (WR) और केरल कोलकाता रीजन (KKR) के लिए SSC GD Constable 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्‍हें आयोग की रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. रीजनल SSC वेबसाइट की लिस्‍ट नीचे मौजूद है. 

Advertisement
SSC Southern Region sscsr.gov.in
SSC Eastern Region sscer.org
SSC North Eastern Region sscner.org.in
SSC Western Region sscwr.net
SSC Central Region ssc-cr.org
SSC North Western Region sscnwr.org
SSC North Region ssscnr.net.in
SSC Kerala Karnataka Region ssckkr.kar.nic.in

SSC GD Constable Admit Card 2021: कैसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: अपने रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

भर्ती परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जानी है. बता दें कि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ अपना एक वैध फोटो आईडी प्रूफ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर उपस्थित होना होगा. सभी जरूरी जानकारियां एडमिट कार्ड पर ही मौजूद हैं. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार ssc.nic.in पर विजिट करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement