SSC GD Constable Answer Key 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा कांस्टेबल जीडी भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की जा चुकी हैं. एग्जाम 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किए गए हैं जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए हैं. जो कैंडिडेट्स इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अब अपने रिजल्ट और कट-ऑफ स्कोर के इंतजार में हैं. बता दें कि आयोग पहले एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा जिसके आधार पर उम्मीदवार अपने स्कोर चेक कर सकेंगे.
जानकारी के अनुसार, परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 30 दिसंबर तक जारी की जा सकती है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे. आंसर की pdf फॉर्मेट में जारी की जाएगी जिसे उम्मीदवार अपने पास सेव भी कर सकेंगे. सभी शिफ्ट के एग्जाम के लिए आंसर की जारी होगी जिसे उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के अनुसार डाउनलोड कर चेक कर सकेंगे. आपत्तियां दर्ज करने का लिंक भी वेबसाइट पर लाइव होगा.
जो उम्मीदवार टियर 1 भर्ती परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, वे अगले राउंड की भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कुल 25 हजार जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई है जिसमें लगभग 30 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं. कैंडिडेट्स को NCC सर्टिफिकेट के आधार पर अतिरिक्त मार्क्स भी दिए जाएंगे. कोई भी जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें