SSC GD Constable Recruitment 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पद पर 39 हजार से अधिक पदों पर बहाली होने वाली है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 5 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, जो 14 अक्टूबर तक चलेंगे. एप्लीकेशन फीस जमा करनी आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है. इसके बाद करेक्शन विंडो 5 से 7 नवंबर तक ओपन रहेगी. वहीं कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट (CBT) जनवरी-फरवरी 2025 में हो सकता है.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के कुल 39481 पद भरे जाएंगे. इनमें BSF के 15654 पद, CISF के 7145 पद, CRPF: 11541 पद, SSB: 819 पद, ITBP: 3017 पद, AR: 1248 पद, SSF: 35 पद और NCB के 22 पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
SSC GD Constable Recruitment 2024 Notification
SSC GD Constable Exam Pattern: जानें कैसे होगा पेपर
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) होगा. पेपर एक घंटे का होगा, जिसमें 80 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल दो नंबर का होगा यानी पूरा पेपर 160 अंकों का होगा. आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
पार्ट | विषय | प्रश्न | अंक |
पार्ट-ए | जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग | 20 | 40 |
पार्ट-बी | जीके और जनरल अवेयरनेस | 20 | 40 |
पार्ट-सी | मैथमेटिक्स | 20 | 40 |
पार्ट-डी | इंग्लिश/हिंदी | 20 | 40 |
लिखित परीक्षा के बाद क्या?
लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा के बाद इनका शेड्यूल उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा.
कॉन्स्टेबल की सैलरी
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पद चयनित उम्मीदवारों का पे लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपये सैलरी मिलेगी, जबकि एनसीबी में कॉन्स्टेबल पद पर पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.