SSC GD Constable Notification 2021 @ssc.gov.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC), इसी सप्ताह कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल समेत अन्य भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन में जानकारी चेक कर सकेंगे. SSC GD 2021 Notification पहले 25 मार्च को जारी होने वाली थी जिसे स्थगित कर दिया गया था.
आयोग ने 09 अप्रैल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की थी कि मई के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. SSC कांस्टेबल (GD) परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पदों पर चयन के लिए हर साल आयोजित की जाती है.
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा और मेडिकल के बाद किया जाएगा. बता दें कि SSC ने परीक्षा की तारीख में किसी बदलाव की सूचना जारी नहीं की है. एग्जाम की नई डेट की घोषणा जल्द की जाएगी. पुराने शेड्यूल के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा 02 से 25 अगस्त तक आयोजित की जानी है.
इन पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास है. इसके अलावा आयुसीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित होने के बाद, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट सबंधिकत विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे ssc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें