scorecardresearch
 

SSC GD Constable Notification 2021: आज जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, यहां कर सकेंगे डाउनलोड

SSC GD Constable Notification 2021: आयोग ने बीते माह 09 अप्रैल को नोटिस जारी की थी कि मई के पहले सप्‍ताह में भर्ती अभियान का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जो उम्‍मीदवार कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement
X
SSC GD Constable Notification 2021:
SSC GD Constable Notification 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोटिफिकेशन आज 07 मई को जारी हो सकता है
  • आयोग ने 09 अप्रैल को इसकी नोटिस जारी की थी

SSC GD Constable Notification 2021: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) आज 07 मई को कांस्‍टेबल जनरल ड्यूटी (GD) भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. आयोग ने बीते माह 09 अप्रैल को नोटिस जारी की थी कि मई के पहले सप्‍ताह में भर्ती अभियान का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जो उम्‍मीदवार कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

SSC GD Constable Notification 2021: डाउनलोड करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे SSC GD Constable लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आप नोटिफिकेशन पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे, यहां दिख रहे pdf लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 4: नोटिफिकेशन pdf फॉर्मेट में आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा.
स्‍टेप 5: नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और सभी जानकारियां चेक कर अप्‍लाई करें.

SSC GD Constable Notification 2021 पहले 25 मार्च को जारी किया जाना था जिसे अप्रैल के लिए स्‍थगित कर दिया गया. अगले आदेश में आयोग ने जानकारी दी थी कि मई के पहले सप्‍ताह में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि SSC Constable GD परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पदों पर चयन के लिए हर साल आयोजित की जाती है. उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्‍ट और मेडिकल के आधार पर होगा. अन्‍य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद होंगी.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement