SSC GD Constable Notification 2021 @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. आयोग ने इससे पहले 07 मई को भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन की डेट स्थगित कर दी थी. जारी नोटिस में आयोग ने कहा था कि लगातार बढ़ते कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए कांस्टेबल GD भर्ती का नोटिफिकेशन तय डेट पर जारी किया जा सकेगा.
आयोग ने जानकारी दी थी कोरोना की स्थिति में सुधार होने पर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. किसी भी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई थी मगर अधिकांश राज्यों में शुरू हो रही अनलॉक की प्रक्रिया को देखते हुए यह संभव है कि जून के अंतिम सप्ताह तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन पहले 25 अप्रैल को जारी किया जाना था मगर इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई. अप्रैल में नोटिफिकेशन को फिर स्थगित किया गया और नोटिफिकेशन मई तक के लिए टाल दिया गया. अंतत: बोर्ड ने इसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था. इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली पुलिस, CAPF, SSF, NIA में कांस्टेबल तथा असम राइफल में राइफलमैन के पद भरे जाने हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.