scorecardresearch
 

SSC JHT Paper II Admit Card: 11 दिसंबर को होगा एसएससी ट्रांसलेटर पेपर 2, जानें एडमिट कार्ड कब?

SSC JHT Paper II Admit Card, Exam Date: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जेएचटी, एचटी और एसएचटी भर्ती 2022 पेपर-2 की एग्जाम डेट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार पेपर-1 में क्वालीफाई हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
SSC JHT Paper II Exam Date
SSC JHT Paper II Exam Date

SSC JHT Paper II Admit Card, Exam Date: कर्माचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के लिए पेपर-2 तारीख जारी कर दी है. जो उम्मीदवार अक्टूबर 2021 में आयोजित हुई पेपर-1 परीक्षा में क्वालीफाई हुए थे, वे अब पेपर-2 में बैठ सकेंगे. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), हिंदी ट्रांसलेटर (HT) और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SHT) भर्ती 2022 पेपर-1 एग्जाम 01 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था और परिणाम 03 नवंबर 2022 को घोषित किया गया था. पेपर-2 के लिए कुल 3224 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए थे.

एसएससी जेएचटी पेपर-2 एग्जाम कब होगा?
एसएससी ट्रांसलेटर भर्ती पेपर-2 पहले संभावित रूप से 04 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाना था, जिसे अब 11 दिसंबर 2022 कर दिया गया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जरूरी नोटिस जारी कर पेपर-2 की संशोधित तारीख जारी की है. जारी नोटिस में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि भर्ती से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए  वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

SSC JHT Admit Card 2022
आयोग आमतौर पर परीक्षा के करीब एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करता है. इसलिए उम्मीद है कि एसएससी जेएचटी पेपर-2 का एडमिट कार्ड दिसंबर 2022 के पहले सप्ताह में ही जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अपने जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

एग्जाम पैटर्न
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा जिसमें ट्रांसलेशन और निबंध लिखना होगा. पेपर-2 कुल मार्क्स 200 का होगा और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. 

SSC JHT Recruitment 2022 Paper II Exam Date

 

Advertisement
Advertisement