SSC MTS 2022 Notification: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन 22 मार्च से शुरू हो गए हैं और 30 अप्रैल, 2022 तक जारी रहेंगे. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार सभी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
SSC MTS 2022: ये हैं जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 22 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 30 अप्रैल 2022
ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट - 02 मई 2022
ऑफलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट - 03 मई 2022
टियर 1 एग्जाम की डेट - जुलाई 2022
SSC MTS 2022: कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: नये यूजर्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 3: अब अपनी लॉगिन डिटेल्स की मदद से लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
स्टेप 4: अपने साइन, फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
स्टेप 5: एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 6: फॉर्म की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा या समकक्ष पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को यह ध्यान देना चाहिए कि अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता का रिजल्ट बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय द्वारा लास्ट डेट से पहले घोषित होना चाहिए. आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें