scorecardresearch
 

SSC MTS 2024: 9500+ पदों के लिए भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से, इन रीजन का एडमिट कार्ड जारी

SSC MTS Admit Card 2024: एसएससी ने पांच रीजन- मध्य प्रदेश रीजन, सेंट्रल रीजन, वेस्टर्न रीजन, नॉर्थ वेस्ट व ईस्ट रीजन का एडमिट कार्ड जारी किया था, जबकि तीन रीजन- नॉर्दर्न, साउदर्न और कर्नाटक-केरल रीजन के एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

SSC MTS Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ईस्टर्न रीजन ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) भर्ती और हवलदार (CBIC & CBN) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों पूर्वी क्षेत्र से एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sscer.org/ac/mts2024kyr240915/KYR/kyr पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

इससे पहले एसएससी ने पांच रीजन- मध्य प्रदेश रीजन, सेंट्रल रीजन, वेस्टर्न रीजन, नॉर्थ वेस्ट व ईस्ट रीजन का एडमिट कार्ड जारी किया था, जबकि तीन रीजन- नॉर्दर्न, साउदर्न और कर्नाटक-केरल रीजन के एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से आयोजित की जाएगी. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उम्मीदवार sscer.org से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

How to Download SSC MTS Admit Card 2024: यहां देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की उस वेबसाइट पर जाएं, जिस रीजन से आवेदन किया था.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Multi Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर या उम्मीदवार का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: कैप्चा कोड दर्ज करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

एसएससी एमटीएस ईस्टर्न रीजन का एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक-

बता दें कि आयोग 9,583 रिक्तियों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. इनमें एमटीएस के लिए 6,144 और हवलदार के लिए 3,439 रिक्तियां शामिल हैं. परीक्षा 30 सितंबर से शुरू होगी और 14 नवंबर को समाप्त होगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) को दो अनिवार्य सत्रों में विभाजित किया जाएगा जो एक ही परीक्षा के दिन होंगे. प्रत्येक सत्र की अवधि 45 मिनट होगी. प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और उनमें मल्टी-पल चॉइस बेस्ड प्रश्न होंगे. केवल दूसरे सत्र में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक (-1) होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एसएससी भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement