scorecardresearch
 

SSC Admit Card 2022: एसएससी एमटीएस और हवलदार पेपर-1 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC MTS and Havaldar Paper 1 Admit Card 2022: एसएससी एमटीएस और हवलदार पेपर-1 का आयोजन 05 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक किया जाएगा. उम्मीदवार, एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
SSC MTS and Havaldar Paper 1 Admit Card 2022
SSC MTS and Havaldar Paper 1 Admit Card 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 05 जुलाई से शुरू होगी एसएससी भर्ती परीक्षा
  • भरी जाएंगी 7000 से ज्यादा रिक्तियां

SSC MTS and Havaldar Paper 1 Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) और हवलदार पदों की भर्ती परीक्षा के लिए पेपर 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती (SSC MTS and Havaldar Recruitmet 2021) के लिए आवेदन किया था, वे एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट sscnr.nic.in या sscer.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (SSC Admit Card) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

एसएससी एनईआर एडमिट कार्ड लिंक उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम स्थानों के लिए आवेदन किया है. अन्य रीजन के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे.

कब होगा एसएससी एमटीएस और हवलदार पेपर-1?

एसएससी एमटीएस और हवलदाल भर्ती के लिए पेपर-1 एग्जाम 05 जुलाई 2022 से शुरू होंगे और 22 जुलाई तक चलेंगे. परीक्षा के दौरान कोविड-19 दिशा निर्देशों जैसे फेस मास्क, पर्सनल हैंड सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. एसएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

SSC Exam Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट या ऊपर बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Recent Updates' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां एसएससी एमटीएस और हवलदार पेपर-1 एडमिट कार्ड का लिंक मिल जाएगा.
स्टेप 4: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: एसएससी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें व एग्जाम डे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

वैकेंसी डिटेल्स

एसएससी भर्ती 2021 अभियान के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) और हवलदार के पद पर कुल 7301 रिक्तियों को भरा जाएगा. इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

बता दें कि एसएससी एमटीएस और हवलदार पेपर-1 की तारीख, समय और एग्जाम सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही मिलेगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वेलिड आईडी प्रूफ भी अपने साथ रखना चाहिए. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement