SSC Notification 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Phase VIII/ सेलेक्शन पोस्ट 2020 भर्ती के संबंध में एक नई नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने पिछले माह 20 अप्रैल को जारी किए अपने नोटिस के एक पैरा में बदलाव किया है. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के होमपेज पर नोटिस उपलब्ध है जिसे संबंधित छात्र डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं.
जारी नोटिस के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कारण पैदा स्थितियों को देखते हुए, बोर्ड ने Phase VIII/सेलेक्शन पोस्ट 2020 भर्ती के लिए छात्रों को उनके डॉक्यूमेंट्स संबंधित रीजनल सेंटर पर भेजने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. पहले जारी नोटिस में डॉक्यूमेंट्स भेजने की लास्ट डेट 15 मई 2021 तय की गई थी. आयोग ने नये नोटिस में कहा है कि उम्मीदवार अब अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स 30 मई तक संबंधित रीजनल सेंटर पर जमा कर सकते हैं.
आयोग ने कहा है आधिकारिक नोटिफिकेशन के अन्य सभी प्रोविजन और राइट-अप पहले के समान ही रहेंगे. केवल महामारी के चलते छात्रों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है और उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स विभाग को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है. उम्मीदवार विस्तृत जानकारी जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं जो ssc.nic.in के होमपेज पर उपलब्ध है. नोटिस का डायरेक्ट लिंक नीचे भी मौजूद है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें