scorecardresearch
 

SSC Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए 4500 पदों पर भर्ती का मौका, 69 हजार तक मिलेगा वेतन

SSC Recruitment 2023: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में निम्न श्रेणी लिपिक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग ने परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बेरोजगार युवक आयोग की इस परीक्षा में शामिल होकर आकर्षक केंद्रीय वेतनमान पर नौकरी पा सकते हैं.

Advertisement
X
SSC Recruitment 2023
SSC Recruitment 2023

SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए नए अवसर का सृजन किया गया है. यहां सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले 4,500 युवाओं की मनोकामना पूरी हो सकती है. इसके लिए दोनों ही राज्य के कई शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे और भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

जहां एक तरफ राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर प्राइवेट संस्थाओं में नौकरी के नए मौके तलाश करने में लगी हुई है, वहीं साल 2023 के शुरुआती महीने में ही बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी के नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ बिलासपुर जनसंपर्क विभाग के प्रभारी मुन्नू दाऊ पटेल से इस संबंध में चर्चा कर जानकारी ली गई. उन्‍होंने कहा, 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ जब 4600 गैर सरकारी पदों की भर्ती के लिए बिलासपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग 132 प्राइवेट नियोक्ताओं ने कैंप लगाकर अपने लिए योग्य प्रशिक्षित और काबिल कर्मचारी का चयन किया. 

बीते साल के इस बड़ी उपलब्धि के बाद अब कर्मचारी चयन आयोग ने भी 4,500 नए रोजगार के अवसर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए पैदा किए हैं. साल 2023 छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए इस लिहाज से भी बेहद संभावनाओं से भरा हुआ है कि अब उन्हें गैर सरकारी के साथ-साथ सरकारी नौकरी पाने के अवसर भी मिल रहे हैं. 

Advertisement

नए साल में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. केंद्र सरकार के कई विभागों, उपक्रमों और मंत्रालयों में अलग-अलग 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से एग्जाम लिया जाएगा. एग्जाम के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में सेंटर बनाए जाएंगे. इन पदों के लिए 04 जनवरी तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं. 

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में निम्न श्रेणी लिपिक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग ने परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बेरोजगार युवक आयोग की इस परीक्षा में शामिल होकर आकर्षक केंद्रीय वेतनमान पर नौकरी पा सकते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2022 में सैलरी लेवल–1 (18,000/- से 56,900/-) लेवल-3 (21,700/- से 69,100/-) के हिसाब से सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement