अमेरिका के मिसौरी के सेंट लुइस शहर में हर ओर हरियाली की चादर बिछी हुई है. यहां 100 से भी ज्यादा पार्क, झ्ीलें और इको-फ्रेंड्ली क्षेत्र हैं, जो यहां यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स का मानो स्वागत करते हैं. यहां की खासियत सिर्फ हरियाली ही नहीं है, बल्कि शिक्षा के मामले में भी यह स्टुडेंट्स का पसंदीदा ठिकाना है, क्योंकि शिक्षा के लिए जरूरी अच्छी से अच्छी व्यवस्था यहां मौजूद है. सेंट लुइस स्टुडेंट्स के पसंदीदा ठिकाने की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी की 19 वर्षीया छात्रा अनुकृति गुप्ता कहती हैं, ''इस शहर में आकर ऐसा लगता है, जैसे शहर के भीड़-भाड़ से दूर किसी ग्रामीण इलाके में आ गए हों. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. हर सड़क पर हरे-भरे पेड़ नजर आते हैं. इसके साथ ही यहां एजुकेशन के लिए ढेरों सुविधाएं हैं. ट्रांसपोर्ट, रहने की जगह, खाना, सुरक्षा और समृद्ध लाइब्रेरी, यानी सब कुछ उपलब्ध है. स्टुडेंट्स को किसी भी चीज का अभाव महसूस नहीं होता है."
सेंट लुइस में तीन बड़ी यूनिवर्सिटियां हैं, जो शिक्षा के लिहाज से अहम हैं. ये वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी सेंट लुइस और सेंट लुइस यूनिवर्सिटी हैं. वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के चांसलर मार्क राइटन कहते हैं, ''हम भारतीय स्टुडेंट्स का स्वागत करते हैं. हमारी यही कोशिश होती है कि विदेशी स्टुडेंट को यहां के लाइफस्टाइल और कल्चर से जोड़ा जाए. स्टुडेंट्स से जो फीडबैक मिलती है, वह हमेशा पॉजिटिव रहती है. जब वे यहां से अपने देश लौटते हैं तो उनका नजरिया काफी विस्तृत होता है." यह शहर टेक्सास, टेनेसी, इंडियाना और केंटकी के करीब है, इसलिए स्टुडेंट्स समय मिलने पर सड़के के रास्ते अमेरिका के दह्निणी इलाकों की सैर कर सकते हैं.
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
चाहे फार्मूला वन रेसिंग के लिए कार का निर्माण हो या जेंडर पॉलिटिक्स पर रिसर्र्च करनी हो, सेंट लुइस की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में स्टुडेंट्स के लिए लगभग हर तरह का कोर्स उपलब्ध है. यहां 90 से भी ज्यादा प्रोग्राम, शॉर्ट टर्म समर स्कूल और 1,500 से ज्यादा इंडिविजुअल कोर्सेज हैं. यह यूनिवर्सिटी अपने सभी स्टुडेंट्स को पढ़ाई की बेस्ट फैसिलिटीज देने के लिए मशîर है. यूनिवर्सिटी के चांसलर मार्क राइटन कहते हैं, ''हम उन कुछ गिने-चुने इंस्टीट्यूट्स में से हैं, जो एनर्र्जी, एन्वायर्नमेंट, सिक्योरिटी, हेल्थ और इकोनॉमिक दृष्टि से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं."
सेंट लुइस यूनिवर्सिटी
1818 सें स्थापित यह यूनिवर्सिटी मिसीसिपी नदी के पश्चिम में शिक्षा का सबसे पुराना इंस्टीट्यट है. यहां खूबसूरत कैंपस, आरामदेह लेक्ïचर रूम और अत्यंत समृद्ध लाइब्रेरी स्टुडेंट्स के लिए आकर्षण का केंद्र्र हैं. एक क्लास में औसतन 23 स्टुडेंट्स होते हैं. यहां 77 से ज्यादा देशों के योग्य अध्यापक पढ़ाते हैं, जिससे यह यूनिवर्सिटी सही मायनों में अंतरराष्ट्रीय पहचान रखती है. दिल्ली के 26 वर्षीय छात्र सार्थक खन्ना के मुताबिक, ''हम यहां पूरी मेहनत से पढ़ते हैं, और खेलते भी खूब हैं. यहां आप पर 24 घंटे सिर्फ पढऩे के लिए दबाव नहीं डाला जाता है."
यह यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट और प्रोफेशनल कोर्स कराती है. पिछले 20 वर्षों में जॉब मार्केट की मांग को ध्यान में रखते हुए बदलती जरूरतों के हिसाब से नई बिल्डिंग तैयार की गई हैं, और नए कोर्स शामिल किए गए हैं. इस यूनिवर्सिटी में 10 लाख से ज्यादा किताबें, 600 जर्नल सब्स्क्रिप्शंस और 140 इलेक्ट्रॉनिक डाटाबेस उपलब्ध हैं. यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच स्पेन की राजधानी मैड्रिड में भी है, जहां इस समय 650 से ज्यादा विदेशी स्टुडेंट्स शिक्षा ले रहे हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी, सेंट लुइस
सेंट लुइस में यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है, जो मिडवेस्ट अमेरिका में नंबर वन रैंकिंग पर है और एकेडमिक एनालिटिक्स फैकल्टी प्रोडक्टिविटी इंडेक्स में 15 या उससे कम डॉक्टरल प्रोग्राम के साथ पूरे अमेरिका की यूनिवर्सिटियों में इसे नवां स्थान हासिल है. समाज में कुछ विशेष योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध यहां के स्टुडेंट्स का संगठन अपने परोपकारी प्रयासों के लिए मशîर हैं. यूनिवर्सिटी में हर साल स्टुडेंट्स 1,000 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित करते हैं. बड़े स्तर पर इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम, लाजवाब फैकल्टी, सारी सुविधाओं से लैस कैंपस और समृद्ध लाइब्रेरी की वजह से ही इस यूनिवर्सिटी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.