स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, मध्य प्रदेश सब रीजन, रायपुर (SSCMPR) ने ग्रुप 'B' और 'C' पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून, 2015 है.
पदों के नाम
ड्रॉफ्ट्समैन
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल)
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (वीविंग)
टेक्सटाइल डिजाइनर
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (प्रोसेसिंग)
पदों की संख्या
ड्रॉफ्ट्समैन: 02
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट: 02
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल): 03
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (वीविंग): 01
टेक्सटाइल डिजाइनर: 01
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (प्रोसेसिंग): 01
उम्र सीमा: 18-30 साल
आवेदन: इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
चयन: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू , शारीरिक परीक्षा या स्क्रीनिंग परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए www.sscmpr.org या 5 जून तक का रोजगार समाचार पत्र देखें.