scorecardresearch
 

SSC कर्नाटक-केरल रीजन: कई पदों के लिए करें आवेदन

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, कर्नाटक-केरल रीजन ( SSC KKR) ने कई पदों को भरने के लिए आवेदन जारी किए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून है.

Advertisement
X
SSC logo
SSC logo

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, कर्नाटक-केरल रीजन ( SSC KKR) ने कई पदों को भरने के लिए आवेदन जारी किए हैं. इन पदों में टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पद शामिल हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून है.

Advertisement

पदों के नाम
असिस्टेंट (लीगल)
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (प्रोसेसिंग)
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (वीविंग)
सीनियर टेक्निकल अस्सिटेंट
डेटा एंट्री ऑपरेटर
स्टेटिस्टिक्स अस्सिटेंट

इन पदों को भरने की एजुकेशनल क्वॉलीफिकेशन पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की 18 साल और अधिकतम 30 साल होना जरूरी है.
असिस्टेंट (लीगल) : 30 साल
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (प्रोसेसिंग): 30 साल
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (वीविंग): 28 साल
सीनियर टेक्निकल अस्सिटेंट: 25 साल
डेटा एंट्री ऑपरेटर:  25 साल
स्टेटिस्टिक्स अस्सिटेंट: 25 साल

कैसे करें आवेदन
बताए गए प्रारूप में आवेदन कर इस पते पर भेजें: The Regional Director (KKR), Staff Selection Commission, 1st Floor, 'E' Wing, Kendriya Sadan, Koramangala, Bangalore-560 034

ज्यादा जानकारी के लिए ssckkr.kar.nic.in या 5 जून तक का रोजगार समाचार देखें.

Advertisement
Advertisement